Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में एक और ‘बवाल’, गौतम गंभीर से नाराज हैं ऋषभ पंत? चौंकाने वाली है वजह
गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तभी से वो टीम की जीत से ज्यादा विवादों की वजह से सुर्खियों में हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भी एक ऐसा ही विवाद सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया में सबकुछ ठीक नहीं है. दावा किया जा रहा है कि गौतम गंभीर से एक बड़ा खिलाड़ी काफी नाराज है और इस नाराजगी की वजह उनका एक फैसला है. एक बड़े रिपोर्टर ने दावा किया है कि वो खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज है और ऐसे में आशंका है कि ऋषभ पंत ही वो खिलाड़ी हैं जो कि गौतम गंभीर से नाराज हैं. आइए आपको बताते हैं क्यों?
पंत हैं गंभीर से नाराज?
ANI के रिपोर्टर विपुल कश्यप का दावा है कि टीम इंडिया का एक बड़ा खिलाड़ी हेड कोच से नाराज है. वो विकेटकीपर-बल्लेबाज वनडे में पहली चॉइस नहीं होने की वजह से गुस्से में है. अब इस दावे के बाद साफ है कि वो खिलाड़ी पंत ही हैं क्योंकि टीम इंडिया के फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर केएल राहुल हैं जो कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में खेलते नजर आएंगे. गौतम गंभीर ने साफतौर पर कह दिया है कि टीम इंडिया विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल को ही मौका देगी.
What's Your Reaction?